विशेष सहयोग

पंडित रामकिंकर सभागृह

श्री रघुनंदन शर्मा के सद्प्रयासों से मानस भवन सौर ऊर्जा से सुसज्जित हुआ l सौर ऊर्जा पैनल लगाने से पूर्व तुलसी मानस प्रतिष्ठान में विभिन्न आयोजनों से एवं मुख्य कार्यालय का विद्युत व्यय का बिल 40 से 60 हजार के लगभग आता था। इस वित्तीय व्यय से बचने के लिये संस्था के कार्याध्यक्ष महोदय ने सर्वप्रथम भोपाल के कलेक्टर मा.श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को आवेदन दिया एवं प्रतिष्ठान में सोलर पैनल लगाये जाने का आग्रह किया। इस कार्य को मूर्त रूप श्री राजेश हिंगोरानी जो नगर निगम के पार्षद ने विशेष रूचि लेकर महापौर परिषद एवं नगरनिगम परिषद में बात रखी। इस संदर्भ के लिये 3 फर्मों से कोटेशन भी मंगाये गये। इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स ने इस कार्य में विशेष रूचि ली। इसके लिये साढ़े सात लाख रू. के व्यय से 20 किलोवाट के सोलर पैनल मानस भवन के मुख्य भवन की छत पर लगाये गये। बाद में 10 किलोवाट का 1 नग सोलर पैनल सोलारियस ग्रीन एनर्जी लिमिटेड़, अहमदाबाद द्वारा लगाया गया। इस तरह से क्रमश 5 किलोवाट का 1 नग सोलर संयत्र वैष्णव इलेक्ट्रीकल्स के माध्यम से लगाया गया । इस प्रकार कुल 35 किलोवाट का सोलर पैनल मानस भवन में लगाया गया जिससे 35000/- से ज्यादा राशि की वार्षिक विद्युत विल में कमी आयी और मानस भवन के विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित हुआ।