सम्मान एवं पुरस्कार

प्रतिष्ठान के सम्माननीय सदस्यों ने अपने-अपने देवलोक वासी आत्मीयजनों की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु, प्रतिष्ठान के वर्ष भर के विभिन्न समारोह अंतर्गत शिक्षा, समाज सेवा मैं सर्वश्रेष्ठ विभूतियो प्रतिवर्ष प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया जाता है। इन पुरस्कारों को निरंतर दिया जा सके इस हेतु परिजनों ने एक निश्चित राशि प्रतिष्ठान के कोष में जमा की है। जिससे मिलने वाली प्रतिवर्ष की ब्याज राशि से प्रतिष्ठानके विभिन्न समारोहो में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा आदि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विभूतियों को पुरस्कृत किया जाता है।

इन पुरस्कारों से प्रतिभाओं को समाज में नई पहचान मिलती है साथ ही दिवंगत परिजनों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कारों से उनके प्रति श्रद्धा भी प्रकट होती है। इस संदर्भ में प्रत्येक वर्ष में दिए जाने वाले पुरस्कारों का विवरण निम्न अनुसार है